श्रीनिवासन को BCCI अध्यक्ष पद संभालने की इजाजत
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन
श्रीनिवासन को कार्यभार संभालने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि श्रीनिवासन आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए एक नए पैनल का गठन करें।
तीन सदस्यीय जांच पैनल की
अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मुकुल मुदगल
करेंगे। कोर्ट ने इस पैनल को अपनी जांच रिपोर्ट चार महीने में सौंपने के
लिए कहा है। साथ ही बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह इस जांच को प्रभावित
करने या इसमें किसी भी तरह के हस्ताक्षेप से दूर रहे। कोर्ट ने बीसीसीआई
चीफ को जांच में सहयोग करने और आईपीएल से दूर रहने के लिए कहा है। मुदगल के अलावा इस पैनल के अन्य सदस्यों में सीनियर एडवोकेट निलॉय दत्ता
और ऑडिटर सॉलिसिटर जनरल एल नागेश्वर राव शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही
में बीसीसीआई के अध्यक्ष पर निर्वाचित हुए श्रीनिवासन को एक याचिका के बाद
पदभार संभालने पर पिछले महीने कोर्ट ने रोक लगा दी थी।