फिलीपींसः हैयान तूफान ने ली दस हजार से ज्यादा की जान
मनीला। फिलीपींस में इस साल के सबसे भीषण तूफान हैयान ने दस हजार से ज्यादा लोगों
की जिंदगियां लील ली हैं। तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए मध्य फिलीपींस के
लेयते प्रांत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी एलमेर सोरिया ने बताया कि तूफान में 275
किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने अपने रास्ते में आने वाली
हर चीज को तबाह कर दिया। इस तूफान के मार्ग में आने वाला इलाका 70 से 80
प्रतिशत तक तबाह हो गया है।प्रचंड हवाओं के प्रभाव में आकर समुद्र में पांच से छह मीटर की ऊंचाई वाली
लहरों ने तटीय इलाकों को बरबाद कर दिया। तूफान की चपेट में आने से मरने
वालों की निश्चित संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। करीब 8 लाख लोगों को
सुरक्षित जगह विस्थापित कर दिया गया है, जबकि 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग
अब भी खतरे में हैं। नागरिक विमानन मंत्रालय के उप महानिदेशक कैप्टन जॉन
ऐंड्रूज ने बताया कि ताकलोबान शहर में शव सड़कों पर पड़े थे। नजारा बहुत
भयावह था। फिलिपींस की सरकार और वैज्ञानिकों का कहना है कि
क्लाइमेट चेंज की वजह से इतनी जल्दी-जल्दी तूफान आ रहे हैं। अब तक इसे
फिलिपींस का ही सबसे भीषण तूफान माना जा रहा था, लेकिन तबाही देखकर कहा
जाने लगा है कि यह दुनिया के सबसे भीषण तूफानों में से एक है।