तरुण तेजपाल पर चल सकता है रेप का केस: गोवा पुलिस
पणजी। तहलका के संपादक तरुण
तेजपाल के खिलाफ रेप का केस चल सकता है। गोवा पुलिस ने होटेल में जाकर जांच की
है और सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। गोवा पुलिस के डीआईजी ओपी मिश्रा ने कहा
है कि हमें रेप की परिभाषा पता है, आरोप के मुताबित तथ्य मिले तो तरुण
तेजपाल पर बलात्कार का अभियोग चलाया जाएगा।
गोवा पुलिस की जांच शुरू होने के साथ ही खुद पर गिरफ्तारी की तलवार लटकते देख तरुण तेजपाल अचानक से गायब हो गए हैं। गौरतलब है कि तहलका की
महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि गोवा में मैग्जीन के थिंक फेस्ट के दौरान
संपादक तरुण तेजपाल ने 7 और 8 नवंबर की रात को उनके साथ यौन दुर्व्यवहार करने
की कोशिश की थी। शिकायती ईमेल के ब्योरे से पता चलता है कि तरुण तेजपाल ने
कथित रूप से रेप का प्रयास किया था। तेजपाल ने आरोपों को स्वीकार करते हुए
महिला पत्रकार से माफी मांगी है और संपादक के कामकाज से अगले छह महीने के
लिए खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, तहलका की मैनेजिंग
एडिटर शोमा चौधरी ने कहा है कि तरुण तेजपाल देश से भागे नहीं हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि लड़की के आरोपों की जांच के लिए आंतरिक कमिटी बना
दी गई है।