भारत ने वेस्टइंडीज को दिये करारे झटके
विशाखापत्तनम। भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में करारे झटके दिए हैं। वेस्टइंडीज ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 35 रन बना लिए थे। कीरोन
पोलार्ड 15 और डेरेन ब्रावो 0 रन बनाकर क्रीज पर विराट कोहली केवल एक रन से अपने 18वें वनडे शतक से चूक गए लेकिन उनकी
रणनीतिक पारी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के तूफानी तेवरों से भारत ने
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सात विकेट पर 288 रन बनाए।
कोहली ने 100 गेंद पर नौ चौकों की मदद से 99 रन बनाए जबकि धौनी ने डेथ
ओवरों की अपनी महारत का जोरदार नमूना पेश करके 40 गेंद पर नाबाद 51 रन ठोके
जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है। इन दोनों की पारियों से भारत रवि
रामपाल से मिले झटकों से भी उबरने में सफल रहा। रामपाल ने 60 रन देकर चार
विकेट लिए। पिछले कुछ दिनों से बारिश की नमी का फायदा उठाने के लिए वेस्टइंडीज ने भारत
को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया तथा बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित
शर्मा (12) को पांचवें ओवर में पवेलियन भेजकर बड़ी सफलता हासिल की। रोहित
ने रवि रामपाल के पहले ओवर में ही दो विश्वसनीय चौके जड़कर शुरुआत की थी
लेकिन इसी गेंदबाज की आफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद उनके बल्ले का किनारा
लेकर स्लिप में चली गई जहां पर डेरेन सैमी ने खूबसूरती से उसे कैच में
तब्दील कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मैचों में पिछली पांच पारियों के बाद यह
पहला अवसर है जबकि रोहित 50 रन तक नहीं पहुंचे। शिखर धवन (35) और कोहली ने यहां से स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया।
सलामी बल्लेबाज धवन ने कुछ आकर्षक शाट लगाए जिनमें रामपाल पर उनका स्ट्रेट
ड्राइव दर्शनीय था। डवेन ब्रावो ने 12वें ओवर में वीरासामी पेरमल के रूप
में स्पिन आक्रमण लगाया और बायें हाथ के इस स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में
ही धवन को पगबाधा आउट कर दिया। कोहली ने एक छोर संभाले रखा लेकिन युवराज सिंह (28) फिर से दबदबे वाली पारी
खेलने में नाकाम रहे। उन्हें क्रीज पर पांव जमाने में समय लगा जिससे रन
गति भी धीमी पड़ गई। सैमी के 28वें ओवर में गेंद थामने के बाद कोहली ने उन
पर दो चौके लगाए लेकिन युवराज को उनके खिलाफ इसी तरह का रवैया अपनाना महंगा
पड़ा क्योंकि उनका पुल मिडविकेट पर आसान कैच में बदल गया। भारत ने आखिरी दस ओवरों में 79 रन बनाए जिसमें धौनी का योगदान महत्वपूर्ण
रहा। उन्होंने जैसन होल्डर पर छक्का जड़कर शुरुआत की और फिर ब्रावो और
रामपाल को कड़ा सबक सिखाया। भारतीय कप्तान ने 49वें ओवर में रामपाल पर
लगातार दो गगनदायी छक्के जड़कर अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। रविचंद्रन
अश्विन ने भी अपने कप्तान की तर्ज पर होल्डर की गेंद छक्के के लिए भेजी। वह
आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर आउट हुए।