कानपुर लाइव: शिखर धवन ने लगाई सेंचुरी,भारत की स्थिति मजबूत
कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को भारतीय
क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे व अंतिम वनडे मैच में
बल्लेबाज शिखर धवन की बेहतरीन पारी की बदौलत 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान
पर 186 रन बना लिए हैं।
समाचार लिखे जाने तक भारत तक ने शिखर धवन 101 रन और युवराज सिंह 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। पांचवें ओवर
में रोहित शर्मा (4) रवि रामपॉल की गेंद पर कैच आउट हो गए। विराट कोहली
(19) भी रवि के शिकार बने। धवन के करियर का यह पांचवां शतक है। धवन और युवराज के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। युवराज ने भी करियर का 51वां अर्धशतक लगाया है। इससे
पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर
263 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से मार्लन सैमुअल्स (71) ने सर्वाधिक रन
बनाए। उसकी ओर से सैमुअल्स समेत तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। भारत की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी है। ऐसे में यह मैच सीरीज जीतने
के लिहाज से बेहद अहम है। सबकी नजर जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली
पर रहेंगी। पिछले मैच में वे शतक (99) से चूक गए थे।