ट्राई देगा 1.5 रुपये में मोबाइल बैंकिंग सेवा
नई दिल्ली। देश में मोबाइल बैंकिंग के जरिए सभी तबकों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए ट्राई ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियां ग्राहक से आउटगोइंग ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 1.5 रुपये का शुल्क ले सकेंगी।
ट्राई के अनुसार अप्रैल 2010 में अंतर मंत्रालयी समूह ने इस बात की सिफारिश
की थी कि मोबाइल फोन के जरिए उस तबके तक पहुंचा जा सकता है, जो अभी तक
बैंकिंग सेवाओं से दूर है। टेलीकॉम नियामक ट्राई के अनुसार कंपनियां यूएसएसडी सेवा के जरिए बैंकों के
साथ मिलकर मोबाइल बैंकिंग सेवाएं दे सकेंगी। ट्राई के यह नियम एक जनवरी
2014 से लागू हो जाएंगे। ऐसे में यूएसएसडी सेवा का इस्तेमाल ग्राहक जमा, निकासी, बैलेंस की जानकारी
और पूंजी ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं, जो कि मोबाइल से जुड़े खातों के
जरिए इस्तेमाल हो सकेगा। इस आधार पर ही ट्राई ने बुधवार को गाइडलाइन जारी
की है। इस मौके पर ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा कि गाइडलाइन के तहत बैंक
एजेंट टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों के जरिए एसएमएस, यूएसएसडी और
आईवीआर की सुविधा दे सकेंगे। इससे एक बड़े तबके को मोबाइल बैंकिंग के जरिए
बैंकिंग सेवाएं मिल सकेंगी।