Breaking News

हाई फैट डाइट से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर

नई दिल्‍ली। हाल में एक नए शोध में पता चला है  कि हाई फैट डाइट महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के जीन्स को बढ़ाने में मददगार है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर के ट्यूमर के बनने से पहले ब्रेस्ट की कोशिकाओं में बढ़त और प्रतिरोधी कोशिकाओं में कमी होती है जिसके लिए विशेष प्रकार के जीन जिम्मेदार हैं।
बहुत अधिक फैट्स युक्त डाइट इन जीन्स को बढ़ाने का काम करती है। शोधकर्ता सैंड्रा हस्लम के अनुसार, ''शोध में हमने पाया कि कांसर की वजह भी कोशिकाओं में अचानक हुए बदलाव हो सकती है जो ब्रेस्ट कैंसर के लिए वाजिब माहौल तैयार करती है और फैट्स की अधिकता वाली डाइट इसे बढ़ाती है। शोधकर्ताओं ने अपने शोध के दौरान ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के रूप में वजन बढ़ने को नहीं माना है क्योंकि उन्हें अपना शोध ओवरवेट लोगों पर ही किया है, जिनके शरीर में पहले से फैट्स की अधिकता थी। उनका मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर का फैट्स से संबंध है लेकिन वजन बढ़ने का इससे कैसा संबंध है इसपर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।