गोवा पुलिस से तेजपाल ने मांगा शनिवार तक का समय
नई दिल्ली। जूनियर महिला कॉलीग से रेप
की कोशिश के आरोप में फंसे तहलका के संपादक तरुण तेजपाल आज पूछताछ के लिए
गोवा पुलिस के सामने पेश नहीं होंगे। उन्हें आज 3 बजे गोवा पुलिस के सामने
पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन सूत्रों ने बताया कि तेजपाल ने गोवा
पुलिस को चिट्ठी लिखकर शनिवार तक की मोहलत मांगी है।
इस मामले में पीड़ित
महिला पत्रकार मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दे चुकी हैं और गोवा पुलिस उन्हें
पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर सकती थी। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी से
बचने के लिए तेजपाल आज पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। वह दिल्ली हाई कोर्ट
में शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आने वाले फैसले का इंतजार
करना चाहते हैं। इससे पहले तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे
दिया। शोमा पर तरुण तेजपाल को बचाने के आरोप लग रहे हैं। उनपर तेजपाल के
खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश के भी आरोप लगे हैं। इस मसले
पर शोमा ने कहा है कि मामले को दबाने के या पीड़ित एवं उसके परिवार को
धमकाने के आरोपों से मैं दुखी हूं। गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब
भेजे गए अपने इस्तीफे में शोमा ने कहा है, 'तहलका से जुड़े लोगों के लिए
मौजूदा वक्त काफी कठिन है। पीड़ित कॉलीग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए
मैंने कुछ कदम उठाए थे। मेरी समझ के मुताबिक, मैंने तुरंत कार्रवाई की और
एक महिला व अपनी सहमकर्मी के साथ एकजुटता दिखाई।