Breaking News

आरुषी हत्याकांड पर बनेगी हॉलीवुड फिल्‍म

नई दिल्‍ली। चर्चित आरुषी हत्याकांड पर आपको जल्द ही एक फिल्म देखने को मिल सकती है। यह फिल्म हॉलीवुड में बनेगी।  आरुषि मर्डर केस में उम्रकैद पाए जाने वाले डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार को 5 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।
लंदन के एक फिल्ममेकर उनकी कहानी खरीदना चाहते हैं। क्लिप एफ. रनयार्ड्स लंदन में रहते हैं। वह आरुषि मर्डर केस पर एक किताब और फिल्म का विचार लेकर भारत आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने डासना जेल में तलवार दंपती से मिलने की कोशिश। हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि जेल नियमों के मुताबिक किसी कैदी से 15 दिन में तीन ही लोग मिल सकते हैं और तलवार दंपती के लिए यह सीमा पहले ही पूरी हो चुकी है। डासना जेल के सूपरिंटेंडेंट विरेशराज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को फिल्ममेकर क्लिप एफ. रनयार्ड्स अपने कुछ भारतीय सहयोगियों के साथ तलवार दंपती से मिलने आए थे, लेकिन गुरुवार को ही नूपूर के भाई, भाभी और बहन उससे मिलने आए थे इसलिए हमने रनयार्ड्स को 14 दिन बाद आने को कहा है। रनयार्ड्स की योजना आरुषि की कहानी पर एक किताब छापने की है। बाद में उसके आधार पर फिल्म बनाई जाएगी। इसके लिए वह तलवार दंपती से अधिकार खरीदना चाहते हैं। इसकी एवज में वह पांच करोड़ रुपये तक देने को तैयार हैं।