6 दिन में 150 करोड़ कमा गई ‘कृष-3’
मुंबई।
बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ 150 करोड़ के क्लब में
शामिल हो गई है। ‘कृष-3’ दीपावली के अवसर पर एक नवंबर को रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ‘कृष-3’ ने महज छह दिनों में ही
150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म
‘कृष-3’ ने अपने पहले दिन 25.5 करोड़ रुपये का शानदार व्यापार किया था।
फिल्म ने दूसरे दिन 23.3 करोड़, तीसरे दिन 24 करोड़, जबकि चौथे दिन 35.9 का
व्यापार किया। ‘कृष-3’ ने पांचवे दिन 26 करोड़, जबकि छठे दिन अनुमानित 22
करोड़ व्यापार किया है। इस तरह यह फिल्म अब तक टिकट खिड़की पर 157 करोड़
रुपये की कमाई कर चुकी है। साल 2013 में
रिलीज हुई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ इससे
पहले 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं। जबकि फिल्म ‘रेस-2’,
‘आशिकी-2’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ इस साल 100 करोड़ के क्लब
में शामिल हुई हैं। ‘कृष-3’ में रितिक रोशन,
प्रियका चोपड़ा, रेखा, विवेक ओबराय और कंगना राणावत की मुख्य भूमिका हैं।
फिल्म में इस्तेमाल शानदार तकनीक लोगों को खूब पसंद आ रही है। विवेक ने
साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म दी है।