टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता नरसिंह मालवीय ने की खुदकुशी
भोपाल। मध्य प्रदेश में राजानीतिक दलों में आपसी गुटबाजी चरम पर है। आगर विधानसभा क्षेत्र से
कांग्रेस नेता नरसिंह मालवीय ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने की वजह से जहर
खा लिया।
उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़
दिया। पुलिस सूत्रों का इस मुद्दे
पर कहना है कि नरसिंह द्वारा जहर खाने की जांच चल रही है। नरसिंह के पास से
कोई सूइसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं, टिकट न मिलने से नाराज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मानक
अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के
मुताबिक, नरसिंह मालवीय ने पार्टी द्वारा अनदेखी किए जाने पर जहर खा लिया।
उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। नरसिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें
उज्जैन रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। नरसिंह के समर्थकों का कहना
है कि आगर विधानसभा क्षेत्र से नरसिंह के स्थान पर मधु गहलोत को टिकट दिए
जाने से वह बहुत परेशान थे। उन्हें पार्टी के कई नेताओं ने टिकट दिलाने का
आश्वासन दिया था। नरसिंह पिछले कई चुनावों से टिकट हासिल करने की कोशिश में
थे।