नौकरानी हत्याकांड: जागृति सिंह ने कहा जो किया सही किया
नई दिल्ली। बसपा सांसद धनंजय सिंह के सरकारी आवास में हुए नौकरानी हत्याकांड की जांच
कर रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि डॉ. जागृति सिंह को अपने किए पर कोई
पछतावा नहीं है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जागृति सिंह धनंजय के सामने भी नौकर व
नौकरानी की पिटाई करती थी, मगर सांसद ने उसे कभी नहीं रोका। पुलिस ने सांसद
के आवास से नौकर व नौकरानी की पिटाई करने वाले सामान प्रेस, सींग, डंडे,
रॉड और बेड का पाया बरामद कर लिया है। पूछताछ में जागृति ने कहा कि उन्होंने जो किया है, सही किया। गलती करने और बात नहीं मानने वालों के साथ ऐसा ही सलूक किया जाता है। सांसद धनंजय सिंह के कब्जे से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (डिजिटल
वीडियो रिकॉर्डर) भी बरामद कर लिया। पुलिस ने डीवीआर सांसद के किराए के
आवास 126 से बरामद किया है। वह अपने आवास 175 से इसे ले गए थे। डीवीआर
को एसएफएल जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सांसद ने
डीवीआर से कुछ फुटेज डिलीट कर दी हैं। साउथ एवेन्यू के संसदीय आवास कॉलोनी
में स्थित यह घर किसी दूसरे सांसद के नाम आवंटित है।