मनमोहन का मोदी पर जबर्दस्त हमला
रायपुर। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 11 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव
से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि
भाजपा इतिहास और भूगोल को बदल रही है, लेकिन कांग्रेस छत्तीसगढ़ को बदलेगी।
शनिवार को यहां रैली को
संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह खासे आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने मोदी का
नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसे-ऐसे तीर छोड़े जिनका निशाना सीधे नरेंद्र मोदी
थे। उन्होंने कहा कि विरोधियों पर हमला करने की कोशिश में बीजेपी नेता
अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। वे देश का इतिहास और भूगोल बदलने में
भी नहीं हिचकते। गौरतलब है कि मोदी ने पटना की बहुचर्चित रैली में ऐसी
बातें कही थीं जो ऐतिहासिक तथ्यों से मेल नहीं खातीं। प्रधानमंत्री ने यह
भी कहा कि ऊंचा मंड बनवाने और बड़ी-बड़ी बातें करने से सत्ता नहीं मिलती। मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़
में कुछ समय पहले कांग्रेस नेताओं पर हुए भीषण नक्सली हमले का जिक्र करते
हुए कहा कि ऐसे हमले कांग्रेस का मनोबल नहीं तोड़ सकते। उन्होंने छत्तीसगढ़
के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने
संवेदना की बात की, सुरक्षा की नहीं। गौरतलब है कि मोदी ने छत्तीसगढ़ की
पिछली रैली में कहा था कि डॉ. रमन सिंह ने नक्सली हमले में मरने वाले
कांग्रेसी नेताओं के प्रति संवेदना जताई थी।