ग्रीनपार्क के लिए एक करोड़ का बजट पास
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में मीडिया सेंटर और गवर्नर गैलरी में निर्माण
आदि के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये का बजट खेलमंत्री नारद राय ने स्वीकृत
कर दिया। गुरुवार को निरीक्षण करने आए खेल मंत्री ने कहा कि पहले अब
ग्रीनपार्क में मैच आयोजित होगा बाद में कोई और काम होगा।
मैच देखने आने
वाले शहर और प्रदेश के किसी क्रिकेट प्रेमी को किसी तरह की कोई दिक्कत नही
होगी। मैच की तैयारी के लिए खेल मंत्री ने ग्रीनपार्क के मीडिया सेंटर
में आलाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक केदौरान जिलाधिकारी को
स्टेडियम के आसपास व शहर की टूटी सड़कों को दुरूस्त कर पैचवर्क कराने का भी
निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय तक पूरे
स्टेडियम का निरीक्षण कर कामों की जानकारी ली। उन्होंने कहा यह मैच हम सभी
प्रदेशवासियों की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इसलिए देश-विदेश के गणमान्य लोगों
के साथ जो भी आम आदमी आएं, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो यह हम
लोगों की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के
उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जिला प्रशासन की तारीफ भी की। निरीक्षण के दौरान
खेल मंत्री के साथ खेल निदेशक, कमिश्नर महेश गुप्ता, जिलाधिकारी समीर
वर्मा, डीआईजी आरके चतुर्वेदी, एडीएम सिटी एके सिंह, एसएसपी यशस्वी यादव,
एसडीएम सदर नेहा शर्मा, एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।