भारत में आया सैमसंग क्रोमबुक लैपटॉप
नई दिल्ली। सैमसंग क्रोमबुक भारत में लॉन्च हो गया है। इस
लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपए है। क्रोमबुक विंडोज़ या लाइनक्स की जगह गूगल के
क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। सैमसंग क्रोमबुक में 1366x786 पिक्सल्स
रेजॉलूशन वाला 11.6 इंच का डिस्प्ले है।
इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर
सैमसंग एग्ज़िनॉस 5 ड्यूल प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6 घंटे से ज्यादा चल सकती है। इसमें 16GB SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) है। इसके अलावा 2 साल तक के लिए 100GB का गूगल ड्राइव क्लाउड स्टॉरेज मिलता है।क्रोमबुक के लिए एयरटेल और तिकोना ब्रॉडबैंड से
पार्टनरशिप की गई है। क्रोमबुक के खरीदार एयरटेल को 2,499 रुपए देकर एक
यूएसबी मॉडम और 3 महीने तक हर महीने 6GB 3G डेटा पा सकते हैं। 3 महीनों के
बाद यूज़र को 6 जीबी के लिए 950 रुपए देने होंगे।एयरटेल को 2,499 रुपए देकर 4G डोंगल भी पाया जा
सकता है, जिसमें 2 महीने तक हर महीने 10 जीबी 4G डेटा मुफ्त मिलेगा। 2
महीने के बाद यूज़र को 10 जीबी डेटा के लिए 999 रुपए देने होंगे।क्रोमबुक के खरीदार तिकोना ब्रॉडबैंड पर 45
दिनों 4Mbps स्पीड में 8 जीबी डेटा मुफ्त पा सकते हैं। 3,500 रुपए देने पर
100 जीबी डेटा मिलेगा, जो 20 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 4,500
रुपए देने पर यही डेटा प्लान वाई-फाई राउटर के साथ भी मिलेगा। सैमसंग क्रोमबुक के बाकी फीचर्स में ड्यूल-बैंड
वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, वीजीए वेबकैम, एक यूएसबी पोर्ट, एक माइक्रो-यूएसबी
पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है और यह 17.5 मिलीमीटर
पतला है। सैमसंग क्रोमबुक, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स के साथ-साथ
ऑनलाइन स्टोर्स पर भी बिकेगा। भारत में इससे पहले 22,999 रुपए पर एसर C720 क्रोमबुक और 26,990 रुपए पर एचपी क्रोमबुक 14 लॉन्च हो चुके हैं।