आजम खान: सारी सीमाएं लांघ रहे हैं मोदी
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने कहा कि
भाजपा नेता नरेंद्र मोदी मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए सारी सीमाएं लांघ रहे
हैं।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहृर्द बिगाड़ना राजनैतिक और सामाजिक पाप है। राजनीतिक दलों को इस पर चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में कुंभ मेले की सफलता नरेंद्र मोदी को नहीं दिखी। उन्हें मक्का मदीना दिखता है। मुस्लिम समाज उनके बहकावे में आने वाला नहीं।एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को शत
प्रतिशत सीटों पर सफलता मिलेगी।