कांग्रेस और बीजेपी भी लगे हैं 'आप' की सरकार बनवाने में?
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की
सरकार बनवाने के लिए आम नागरिकों के अलावा कांग्रेस और बीजेपी से भी जुड़े
बहुत-से लोग एसएमएस करने और करवाने में लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 'आप'
को मिले तकरीबन छह लाख एसएमएस में ज्यादातर सरकार बनाने के पक्ष में हैं।
इसमें ट्रैप करने के लिए कितने और कितने वास्तविक हैं, कहना मुश्किल है।
'आप' के नेता भी इस सब में शक की गुंजाइश देख रहे हैं और सतर्क हैं। इस बात
की भी संभावना जताई जा रही है कि सत्ता में आने की इच्छा रखने वाले 'आप' के
नेता भी एसएमएस भिजवा रहे हैं। चुनाव जीत कर आए नेताओं में ज्यादातर की
राय सरकार बनाने के पक्ष में दिखी है। पार्टी की बैठक में अरविंद केजरीवाल,
कुमार विश्वास, गोपाल राय जैसे नेताओं ने सरकार बनाने के खतरे गिनवाए हैं।
खतरों में बड़ा खतरा विश्वास का है, जो कांग्रेस पर नहीं किया जा सकता है।
लेकिन, चुनाव जीतने वालों में से कई सीनियर नेताओं ने भी सरकार बनाने के
फायदे गिनवाए हैं। 'हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी
के नेता इससे इनकार करते हैं कि किसी को एसएमएस करने के लिए कहा गया है।
वैसे भी 'आप' ने दिल्ली के सभी नागरिकों को राय देने के लिए कहा है, इसलिए
कोई भी अपनी राय दे सकता है। 'आप' के नेता कहा कि वह
जनता के फैसले का सम्मान करेंगे, चाहे वह पार्टी के लिए हो या उसके खिलाफ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला रविवार की रात को किया
जाएगा और इसकी घोषणा सोमवार को होगी।