Breaking News

देवयानी पर लगे आरोप वापस नहीं लेगा अमेरिका

वॉशिंगटन। अमेरिका ने राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के मामले में आरोप वापस लेने और उनके साथ कथित बुरे बर्ताव को लेकर माफी मांगने संबंधी भारत की दोनों मांगों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। देवयानी को पिछले सप्ताह न्यूयार्क में गिरफ्तार किया गया था।
यूएस के विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हम यह तय नहीं कर सकते कि देवयानी पर केस चलेगा या नहीं। यह कानूनी मामला है और हमारे यहां इस तरह के आरोपों को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। हर्फ ने भारत के इन आरोपों को बेहद गलत बताया कि अमेरिका ने उसके द्वारा भेजे गए पत्रों और बातचीत का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'यह कहना बेहद गलत है कि हमने इस मुद्दे पर भारत सरकार के किसी संदेश को नजरअंदाज किया। लापता भारतीय नौकरानी के परिवार के करीबी सदस्यों को वीजा उपलब्ध कराने के अमेरिकी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए हर्फ ने कहा कि यह परिवार को मिलाने के प्रयासों का हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी सरकार ने पीड़ित को उसके परिवार से मिलाने का फैसला किया। मैं इसकी बारिकियों में नहीं जाना चाहती।' हर्फ ने तर्क दिया, 'हमें ऐसी जानकारी मिली है कि भारत में परिवार को धमकाया जा रहा है। मैं इन आरोपों की पुष्टि नहीं कर सकती, लेकिन इस तरह के आरोपों को हम गंभीरता से लेते हैं।