Breaking News

चुनाव के बाद सांसद खुद तय करेंगे पीएम: राहुल गांधी

नई दिल्‍ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि आम चुनावों के बाद पार्टी के सांसद ही पीएम चुनेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में राहुल नए अंदाज में दिखे।
तालकटोरा स्टेडियम में हुई बैठक के दौरान राहुल के भाषण से साफ था कि कांग्रेस की कमान अब उनके हाथ में है। अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए उन्होंने युवाओं, महिलाओं और मध्य वर्ग का जिक्र किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में अपने 45 मिनट के भाषण में कांग्रेस उपाध्यक्ष और सोनिया ने राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा को विराम दे दिया। उनका कहना था कि पार्टी की परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री का चयन चुने हुए सांसद करते हैं। राहुल के भाषण पर देश भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई बार तालियां बजायीं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस आगे आने वाली कड़ी चुनौती के लिए तैयार है और जब तक संघर्ष जीत नहीं लिया जाता, हम रुकेंगे नहीं। भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस एक विचार है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता। जिसने भी ऐसा करने की कोशिश की, वह खुद ही मिट गया। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की ओर इशारा करते हुए सोनिया ने कहा कि आम आदमी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कुछ कमियां हुई हो सकती हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि संप्रग सरकार द्वारा लागू कार्यक्रमों और नीतियों के मददेनजर उनकी पार्टी के प्रति थोड़ा नरम रुख अपनाएं। भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा खतरा सांप्रदायिक शक्तियों और विचारधारा से है। उधर एआईसीसी के प्रस्ताव में समान विचारों वाली राजनीतिक और सामाजिक शक्तियों को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर साथ आने का आह्वान किया गया।