दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर से हुई 6 करोड़ की लूट
नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाशों ने मंगलवार सुबह लाजपत नगर के इलाके में
बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर से 6 करोड़ लूट लिए और साथ ही उनकी होंडा
सिटी कार भी लेकर फरार हो गए। सुबह-सुबह व्यस्त सड़क पर हुई इस लूट ने
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11
बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक होंडा सिटी में 5 लोग
बैठकर जा रहे थे। रास्ते में एक वैगन आर गाड़ी ने होंडा सिटी को ओवर टेक
किया। वैगन आर गाड़ी के अचानक सामने आ जाने से होंडा सिटी के ड्राइवर को
ब्रेक लगाना पड़ा। इसी वक्त पीछे से एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने
गाड़ी से बाहर निकले। सभी लोगों को हथियार के दम पर डराकर वे होंडा सिटी
कार को रकम के साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने वैगन आर गाड़ी को
कब्जे में ले लिया है और होंडा सिटी के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। जिस
वैगन आर कार से लुटेरे वारदाता को अंजाम देने आए थे वह चोरी की बताई जा रही
है। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ कर रही है।