वीना मलिक ने फिल्मों से लिया संन्यास
लाहौर। पाकिस्तानी अदाकरा वीना मलिक ने ऐलान किया है कि वह अब किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। उनका कहना है कि एक मौलवी ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है।
भारत की एक प ित्रका के लिए कम कपडो में पोज देकर विवादों से घिर चुकीं 29 साल की वीना ने कहा, मैंने शो बिजनेश छोड दिया है। अब मैं पाकिस्तानी और भारतीय फिल्मों में काम नहीं करूगीं।