आशुतोष की उम्मीदवारी पर आप की पार्टी में घमासान
नई दिल्ली। लोकसभा उम्मीदवारों के पहली लिस्ट जारी होने के साथ ‘आप’ में विरोध
का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार दोपहर बाद चांदनी चौक से पार्टी
कार्यकर्ता बताते हुए कई लोगों ने तिलक लेन स्थित केजरीवाल के आवास पर
प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तयशुदा प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी ने दरकिनार कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पार्टी के गठन के समय से ही वह जनाधार
बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन टिकट बाहरी व्यक्ति आशुतोष को दे
दिया गया। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन में
पारदर्शिता नहीं बरत रही है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वापस लौटाने की
कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी काफी देर तक आवास के पास मौजूद रहे। वहीं
पार्टी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार किया। एक वरिष्ठ नेता के
मुताबिक, उम्मीदवारी की शर्त पूरी करने के बाद ही आशुतोष को टिकट दिया गया
है। पार्टी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती।