Breaking News

न्यूजीलैंड में बुरी तरह हार कर लौटी टीम इंडिया

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड से बुरी तरह वनडे और टेस्ट सीरीज हारकर टीम इंडिया आज वतन लौट आई। बुधवार देर रात टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई पहुंची। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले खिलाड़ियों के चेहरे लटके हुए थे। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को समाप्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-0 से हराया।
मेजबान टीम ने ऑकलैंड टेस्ट में जीत हासिल की थी और वेलिंगटन टेस्ट में भारतीय टीम तीसरे दिन तक जीत की स्थिति में थी, लेकिन चौथे और पांचवें दिन वह बैकफुट पर नजर आई। एक समय वह टेस्ट गंवाने की स्थिति में दिख रही थी, लेकिन आखिरी दिन विराट कोहली ने नाबाद 105 रन बनाकर उसे इस फजीहत से बचा लिया। न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और वहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से मुंह की खानी पड़ी थी। उससे पहले 2013-14 और 2012-13 के सत्रों में भारत ने लगातार दो घरेलू सीरीज जीतीं। उसने वेस्टइंडीज़ को दो मैचों की सीरीज में पारी के अंतर से हराया। यह सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज थी। विदेशों में धोनी के धुरंधर मिट्टी के शेर साबित हो रहे हैं। भारतीय टीम धोनी के नेतृत्व में ही विदेशों में लगातार चार टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। विदेशी धरती पर खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में भारत को अंतिम जीत जून, 2011 में मिली थी। तब टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज़ को 1-0 से हराया था, लेकिन उसके बाद से जीतने का सूखा पड़ रहा है। इस दौरान भारत ने अपने घर में चार सीरीज जीतीं, लेकिन विदेशों में जीत नसीबी नहीं हुई।