महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 30 गिरफ्तार
जयपुर । राजस्थान के राजसमंद जिले में जनजातीय
पंचायत के पंचों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसे गांव में घसीटा,
इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर दिया और मुंह काला करके गधे पर बैठाकर गांव
में घुमाया। जातीय पंचायत ने भतीजे की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के
साथ यह अमानवीय व्यवहार किया। मामला जिले के थुरवल गांव का है, जहां 2
नवंबर को वरदी नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी। जिले की एसपी श्वेता धनकर
की मानें तो तब वरदी की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया क्योंकि ग्रामीणों
ने पुलिस को बताए बिना शव को दफना दिया था। बाद में वरदी की पत्नी ने शंका
जताई कि वरदी की चाची (पीड़ित महिला) ने ही उसे मार दिया। विधवा
की शिकायत पर शनिवार शाम पंचायत बैठी, जिसमें आरोपी महिला को वरदी की हत्या
का दोषी मान लिया गया। आरोप है कि पंचायत के सदस्यों ने महिला को पहले तो
निर्वस्त्र कर दिया, फिर उसका मुंह काला कर उसे गधा पर बिठाकर करीब एक घंटे
तक पूरा गांव घुमाया। इस वाकये की
जानकारी मिलने पर पीड़िता के पति ने एफआईआर दर्ज कराया और रविवार को पुलिस
ने मामले में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 45 वर्षीय पीड़िता को आश्रय
गृह में रखा गया है। एसपी ने बताया, 'मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या
में पुलिस बल के साथ मैं मौके पर पहुंची। वहां से 30 आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया।