टीम इंडिया की हार पर गावस्कर ने निकाली भड़ास
नई दिल्ली। एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद पूर्व कप्तान सुनील
गावस्कर ने टीम इंडिया पर जमकर भड़ास निकाली। गावस्कर ने कहा कि भारतीय
खिलाड़ियों के खेल में अभ्यास की कमी साफ दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा, "भारतीय टीम का अपने काम के प्रति रवैये सही नहीं है
और इससे टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है।
वे अच्छी तरह से अभ्यास नहीं कर
रहे हैं और उनके लिए वैकल्पिक अभ्यास जैसी कोई चीज नहीं है। उनके अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में जिस तरह से सक्रिय होना
चाहिए था वैसा कुछ नहीं दिखाई दिया जो टीम के मैच हारने का यह सबसे बड़ा
कारण था। यदि आप अभ्यास छोड़ते हैं तो इसका नुकसान टीम को ही होता है। पूर्व भारतीय कप्तान खिलाड़ियों के रवैये से काफी खफा थे। उन्होंने
कहा, "शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा किसी के पास अभ्यास में हिस्सा
लेने के लिए कोई बहाना नहीं है। वैकल्पिक अभ्यास जैसी चीज को खिड़की से
बाहर फेंक देना चाहिए। आप यहां होटल के कमरों में रहने और दुकानों में जाने
के लिए नहीं आए हैं।"उन्होंने कहा, "आप यहां भारत का प्रतिनिधित्व
कर रहे हैं। यह कुछ ऐसी चीजें है जिसे टीम प्रबंधन पिछले दो-तीन साल से
नहीं कह रहा है। यह सबसे निराशाजनक पहलू है। इससे पता चलता है कि आखिर
क्यों चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा टीम इंडिया और कुछ नहीं जीत पा रही है।