प्रिया दत्त के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रीति जिंटा
मुम्बई। अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी कोशिश में कामयाब रही तो आगामी लोकसभा चुनावों
में प्रिया दत्त को प्रीति जिंटा से मुकाबला करना पड़ सकता है। खबर है कि
भाजपा उत्तर-मध्य मुंबई सीट से संजय दत्त की सांसद बहन प्रिया दत्त के
खिलाफ प्रीति जिंटा को मैदान में उतारना चाहती है।
जानकारी के मुताबिक प्रीति जिंटा बीजेपी की टिकट से कांग्रेस की प्रिया
दत्त के खिलाफ मुम्बई की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बॉलीवुड स्टार
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का चुनाव क्षेत्र नॉर्थ-सेंट्रल मुम्बई है। कयासों
के मुताबिक बीजेपी इस बात की बहुत इच्छुक है कि कांग्रेस से लोकसभा चुनाव
लड़ रहीं प्रिया दत्त के खिलाफ किसी बॉलीवुड हस्ती को ही उतारा जाए। इसके
अलावा बीजेपी के महासचिव राजीव प्रताप रूडी भी यही चाहते हैं कि प्रिया
दत्त के खिलाफ प्रीति जिंटा को चुनाव में खड़ा किया जाए। बता दें कि राजीव
प्रताप रूडी प्रीति जिंटा के रिश्तेदार भी हैं। हालांकि अभी तक जो
बातें सामने आई हैं उसके अनुसार प्रीति जिंटा ने कथित तौर पर इस प्रस्ताव
पर हामी नहीं भरी है लेकिन फिर भी बीजेपी इस कोशिश में है कि प्रीति जिंटा को
मना कर उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा जाए। अगर प्रीति जिंटा इस सीट
से चुनावी मैदान में उतरती हैं तो ये चुनाव बहुत दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि
इसी इलाके में ज्यादातार बॉलीवुड की हस्तियां रहती हैं।