गोरखपुर में 2 पाकिस्तानी आतंकवादी किये गये गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। बुधवार की देर रात 2 संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को एटीएस ने गोरखपुर से अयोध्या जाते वक्त गिरफ्तार किया। एटीएस का दावा है कि ओवैस
पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला है, जबकि मुर्तजा कोहट का रहने वाला है।
इन आतंकवादियों का सूइसाइड अटैक का प्लान था। आतंकवादियों के पास से 2
AK-47, 4 पिस्टल बरामद की गई। दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी
मिला है। इन आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैबा से है। एटीएस
सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकवादी नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसे
थे और पिछले एक हफ्ते से बिहार के रक्सौल में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों में इंडियन
मुजाहिदीन के कई टॉप लीडर्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को एक बड़ी
कामयाबी हाथ लगी है। चुनाव में हिंसा फैलाने की तैयारी कर रहे इन दोनों
पाकिस्तानी आतंकवादियों को एटीएस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। शुरुआती
पूछताछ में दोनों ने वाराणसी में आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की
बात कबूली है। गौरतलब है कि वाराणसी से बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र
मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।