जम्मू के कठुआ में आतंकी हमला, एक की मौत, तीन लोग घायल
श्रीनगर। सेना की वर्दी पहने तीन
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तड़के एक बोलेरो सवारों पर
हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इसके
बाद ये आतंकी ड्राइवर को अगवा कर उसे बोलेरो के साथ लेकर भागे।
दो घंटे तक
पीछा करने के बाद आतंकियों को कठुआ जिले के कालीबाड़ी-जंगलोट क्षेत्र में
सेना ने एक कैंप और प्राइवेट कॉलेज के पास रोका। इस मुठभेड में सेना का एक जवान घायल हो गया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, सेना की वर्दी पहने तीन लोगों ने सुबह करीब 5
बजे कठुआ जिले के दयाल चक क्षेत्र में तरनाह नाला पुल पर एक एसयूवी को
रोका, इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला और उन पर गोलीबारी की। उन्होंने
बताया कि हमले में एक व्यक्ति मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया
गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सैन्य शिविरों और
कठुआ, साम्बा तथा जम्मू जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी
गई है। कठुआ जिले में यह दूसरा बड़ा हमला है। 26 सितंबर 2013 को भारी हथियारों से
लैस तीन आतंकवादियों ने कठुआ और साम्बा जिलों में एक पुलिस थाने और एक
सैन्य शिविर पर हमला किया था। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों और सेना के एक
अधिकारी सहित 10 लोग मारे गए थे। खुद को शोहदा ब्रिगेड बताने वाले एक संगठन ने इस दोहरे हमले की जिम्मेदारी
ली थी। हालांकि, सुरक्षाबलों का मानना है कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का
हाथ था। प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च
को कठुआ जिले के हीरानगर-दयालचक क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोला था।