इमरान मसूद की गिरफ्तारी के बाद राहुल की रैली हुई रद्द
सहारनपुर। नरेंद्र मोदी को मारने की
धमकी देने वाले कांग्रेसी नेता इमरान मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्हें शनिवार की सुबह देवबंद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के बाहर मसूद
समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सहारनपुर रैली रद्द कर दी गई है।
राहुल की रैली शनिवार की
शाम 4 बजे होनी थी। राहुल की
शनिवार को सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में जनसभाएं होनी थी, लेकिन
मसूद की गिरफ्तारी के बाद उनकी सहारनपुर रैली स्थगित कर दी गई है। राहुल की
बाकी दोनों रैलियां तय समय पर ही होंगी। इसके पहले मोदी को धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को
सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान पर केस दर्ज किया गया था। बीजेपी इस
बात की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी और मसूद की उम्मीदवारी रद्द करने की
मांग करेगी। सहारनपुर में एक चुनावी रैली के दौरान के वीडियो फुटेज में मसूद
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते दिखाई देते हैं। इस वीडियो के वेब पर सामने आने के बाद हंगामा मच गया था।
उन्होंने कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने की
कोशिश करते हैं, तो हम उनकी बोटी-बोटी कर देंगे, मैं मोदी के खिलाफ
लड़ूंगा। वह सोचते हैं कि उत्तर प्रदेश गुजरात है। गुजरात में केवल चार
प्रतिशत मुसलमान हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 42 प्रतिशत मुसलमान हैं। मसूद ने बाद में यह कहकर माफी मांग ली थी कि, मुझे अपने शब्दों के इस्तेमाल
में सावधानी बरतनी चाहिए थी और उन्होंने ऐसी बात चुनावी आवेश आकर में कह
दी।