सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को 25 फीसदी का हुआ मुनाफा
मुम्बई। इंफोसिस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2013-14 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में
गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 25 फीसदी का विकास दर्ज करते हुए 2,992
करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
तीसरे क्वॉर्टर में इंफोसिस
का प्रॉफिट 2,875 करोड़ रुपये था। चौथे क्वॉर्टर में इंफोसिस के बेहतर
प्रदर्शन से मंगलवार को इसके शेयर्स में 4 प्रतिशत तक की उछाल आई है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर
इंफोसिस का एट्रीशन रेट 18.1 फीसदी से बढ़कर 18.7 फीसदी हो गया है। वहीं
तिमाही आधार पर इंफोसिस का यूटिलाइजेशन 74.1 फीसदी से बढ़कर 74.4 फीसदी हो
गया है। फाइनैंशल इयर 2014 में इंफोसिस का डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 11.5 फीसदी
रहने का अनुमान है। इंफोसिस ने निवेशकों को 43 रुपये प्रति शेयर का
डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि इसके चौथे क्वॉर्टर
की आय में 1.15 फीसदी की गिरावट आई है और यह 12,875 करोड़ रुपये हो गया
है। तीसरे क्वॉर्टर में इंफोसिस की आय 13,026 करोड़ रुपये रही थी। फाइनैंशल
इयर 2014 के चौथे क्वॉर्टर में इंफोसिस की डॉलर आय 209.2 करोड़ डॉलर रही
है। फाइनैंशल इयर 2014 के तीसरे क्वॉर्टर में इंफोसिस की डॉलर आय 210 करोड़
डॉलर रही थी।