16वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव कई प्रकार से ऐतिहासिक नतीजे लेकर आए हैं।
30 साल में यह पहला ऐसा मौका है, जब किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत मिलता
दिखाई दे रहा है। यह ऐसा भी पहला ही अवसर होगा, जब कांग्रेस के अलावा किसी
एक दल को बहुमत मिलेगा
। बीजेपी 30 साल का रेकॉर्ड
तोड़ते हुए अपने दम पर बहुमत की ओर बढ़ रही है। हालांकि, एनडीए बहुमत हासिल
कर चुका है। बीजेपी गठबंधन 274 पर जीत और 63 पर बढ़त के साथ कुल 337 सीटें
हासिल करते हुए दिख रही है। इसमें 282 सीटें अकेले बीजेपी की हैं। बढ़त
नतीजों में तब्दील होती है तो 1984 के बाद बीजेपी पहली पार्टी होगी, जो
अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें हासिल कर लेगी। 1984 में इंदिरा गांधी की
हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस
को भारी बहुमत मिला था। कांग्रेस को उस वक्त 404 सीटें मिली थीं। तब
कांग्रेस को 49.01 फीसदी वोट मिले थे।एग्जिट पोल्स के अनुमानों
के मुताबिक ही कांग्रेस का बंटाधार हुआ है। पांच राज्यों उत्तराखंड,
हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में खाता तक नहीं खोल पाई कांग्रेस 44
से कम सीटों पर सिमटती लग रही है। कांग्रेस के इतिहास में उसका यह सबसे
खराब प्रदर्शन है। इतनी कम सीटों के साथ वह लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल तक
नहीं रह पाएगी। कांग्रेस की अगुआई वाला यूपीए महज 58 सीटों पर आगे चल रहा
है।