मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ होंगे शामिल
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शरीफ ने इस मामले पर पिछले दो
दिनों से चले आ रहे रहस्य पर से आज (शनिवार) परदा उठा दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के
प्रवक्ता और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शरीफ के सोमवार को मोदी के शपथ
ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने की पुष्टि की है।जिओ टीवी
का कहना है कि नवाज का यह दौरा काफी छोटा होगा। शरीफ और नरेंद्र मोदी के
बीच 27 मई को द्विपक्षीय बातचीत होने की भी संभावना है।शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर शरीफ के हामी भरने में देरी होने
का कारण सेना में मौजूद कट्टपंथियों के दबाव को माना जा रहा था। डॉन दैनिक
ने अनाम सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि शरीफ ने अपने करीबी
सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद भारतीय निमंत्रण को स्वीकार करने का
फैसला किया। नवाज के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज भी दिल्ली आएंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण
में शामिल होने के लिए नवाज शरीफ समेत सभी सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुखों
को न्योता दिया गया था। पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों ने प्रतिनिधियों के
शपथ ग्रहण में शामिल होने की पुष्टि कर दी थी, लेकिन वहां गतिरोध बना हुआ
था। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर शरीफ के हामी भरने में देरी
होने का कारण सेना में मौजूद कट्टपंथियों के दबाव को माना जा रहा है।