Breaking News

स्विट्जरलैंड देगा भारत को काले धन वालों की लिस्ट


नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से काले धन पर हाल में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने साफ किया है कि वह काला धन विदेश में छिपाकर रखने वालों को बख्शेगी नहीं।
विदेश में जमा काला धन वापस लाने पर गंभीर भारत के प्रयास अब रंग लाते दिख रहे हैं। काले धन पर भारत सरकार के कड़े रुख के बाद स्विट्जरलैंड ने उन भारतीयों की एक सूची तैयार की है, जिन्होंने टैक्स चुकाए बगैर स्विस बैंकों में पैसा जमा किया है। स्विट्जरलैंड सरकार ने इस सिलसिले में भारत सरकार से जानकारी साझा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्विट्जरलैंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यहां के बैंकों में काला धन जमा करने वाले कई भारतीय नागरिक, संगठन और कंपनियां निगरानी के दायरे में आ गई हैं। स्विस सरकार की ओर से इस धन के वास्तविक लाभार्थियों की पहचान के लिए की गई कवायद में ये संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इन लोगों और संगठनों के नामों की सूची भारत के साथ साझा की जा रही है। आने वाले दिनों में भारत सरकार को विस्तृत जानकारी मुहैया कराई जाएगी और आगे भी इस मामले में हम पूरी मदद करेंगे। वहीं, दिल्ली में एसआईटी प्रमुख जस्टिस एमबी शाह ने कहा है कि इस सूची की सत्यता की जांच कर बेहिसाबी रकम विदेश में जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।