यूक्रेन में यात्री विमान पर मिसाइल हमला, 298 लोगों की मौत
यूक्रेन। यूक्रेन में सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच जारी संघर्ष के बीच
गुरुवार को मलेशिया के एक बोइंग यात्री विमान को एक मिसाइल हमले में मार
गिराया गया। हमले में एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही फ्लाइट एमएच 17 में
सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई।
इसमें 283 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य
शामिल हैं। विमान के जलते टुकड़ों को रूसी सीमा से 50 किमी दूर पूर्वी
यूक्रेन के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में गिरता देखा गया। इंटरफैक्स की रिपोर्ट का कहना है कि रूसी वायुसीमा में प्रवेश करने से पहले
बोइंग 777 विमान को निशाना बनाया गया और उसके जलते हुए टुकड़े दोनेत्स्क
प्रांत के सीमावर्ती इलाकोंमें गिरे। यूक्रेनी सुरक्षा सूत्रों का कहना है
कि हमले के वक्त विमान करीब दस हजार मीटर (33 हजार फीट) की ऊंचाई पर था।
पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में पहले भी ऐसे
लॉन्चर देखे गए हैं।यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के सलाहकार एंटन गैरेशेंको ने इंटरफैक्स समाचार
एजेंसी के हवाले से कहा है कि बक लांचर से सतह से हवा में मार करने वाली
मिसाइल दागकर विमान को निशाना बनाया गया। मलेशियाई एयरलाइन ने भी पुष्टि की
है कि यूक्रेनी सीमा के निकट शाम 7.30 बजे उसका एमएच 17 से संपर्क टूट
गया।