अमेजॉन और फ्लिपकार्ट देगी ग्राहकों को फायदा
बेंगलुरु। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की लडाई में सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को होने वाला है। खबर है कि देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन
रिटेलर फ्लिपकार्ट अगले 12 महीनों में अपना कारोबार चार गुना बढ़ाने की
योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट देगी। साथ
ही, वह उसके मार्केटप्लेस पर बिक्री करने वाले मर्चेंट्स को इंसेंटिव्स भी
देगी। इसकी प्रतिद्वंद्वी अमेजॉन के इरादे भी कुछ ऐसे ही हैं। ये दोनों कंपनियां भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाना चाहती हैं। देश की इंटरनेट इंडस्ट्री
में सबसे बड़ी फंडिंग हासिल करने के बाद फ्लिपकार्ट वेयरहाउस की संख्या
बढ़ाने, बड़ी संख्या में हायरिंग करने और नए प्रॉडक्ट्स या टेक्नॉलजी वाली
कंपनियों के एक्विजिशन की योजना बना रही है। अमेजॉन के वाइस प्रेजिडेंट
और इंडिया कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा, 'अभी तो इंडियन ई-कॉमर्स की
शुरुआत के दिन हैं।' बुधवार को अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कहा था कि वह
भारत में कारोबार मजबूत करने के लिए दो अरब डॉलर खर्च करेंगे। इससे एक दिन
पहले फ्लिपकार्ट ने कुछ ग्लोबल इनवेस्टर्स से एक अरब डॉलर की फंडिंग हासिल
की थी। दोनों कंपनियों के साथ
बिजनस करने वाले मर्चेंट्स का कहना है कि अभी अमेजॉन इलेक्ट्रॉनिक्स और
बुक्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसी तरह फ्लिपकार्ट ने भी अपना कारोबार
बढ़ाया था। अब फैशन सबसे महत्वपूर्ण कैटिगरी बन गई है। फ्लिपकार्ट ने पिछले साल
मार्केटप्लेस मॉडल अपनाया था। इसने अगले वर्ष सेलर्स की संख्या बढ़ाकर
50,000 करने का टारगेट रखा है। यह संख्या अभी 4,000 से कुछ ज्यादा की है।
कंपनी के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कहा, 'चीन की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री 2005 में
उस समय इनफ्लेक्शन पॉइंट पर पहुंची थी, जब अलीबाबा ने एक अरब डॉलर जुटाए
थे। हमारा मानना है कि भारतीय ई-कॉमर्स अभी उस इनफ्लेक्शन पॉइंट पर है।