ज्योति हत्याकांड: पीयूष ने दी थी 40 लाख की सुपारी!
कानपुर। हाईप्रोफाइल ज्योति हत्याकांड की जांच टीम में शामिल एक अफसर का कहना
है कि छानबीन के दौरान पता चला है कि पीयूष ने पत्नी की हत्या कराने के
लिए अवधेश से 40 लाख रुपये में डील की थी। यह रकम उसने अवधेश को दे भी दी
थी।
अवधेश ने वारदात में शामिल एक आरोपी को यह रकम दी थी। उसने अपने चचेरे
भाई के पास रकम रखवा दी। चचेरा भाई रकम लेकर गायब हो गया। इस अफसर का कहना है कि 50 हजार रुपये में करोड़पति की बीवी की हत्या
की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। 50 हजार में भी चार हिस्सेदार हैं।
इसलिए पुलिस टीम अब 40 लाख की सुपारी वाले बिन्दु पर जांच कर रही है। ज्योति की हत्या की सुपारी 40 लाख रुपये होने की चर्चा गुरुवार को
गर्म रही। पुलिस को भनक लगी है कि ये पूरी रकम पीयूष ने हत्यारों को दे भी दी थी और इसे
एक हत्यारोपी के चचेरे भाई के पास सुरक्षित रखवा दिया गया ताकि पैरवी में
रकम काम आ सके। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने इस ओर कान लगा दिए हैं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्यारोपियों को रिमांड पर लेकर इस बारे में
पूछताछ की जाएगी।