दूसरे बैंक का ATM इस्तेमाल करना हुआ महंगा
मुंबई। अब आपको दूसरे बैंकों के
एटीएम से बार-बार पैसा निकलना महंगा पड़ सकता है। शहरों में अब आप दूसरे
बैंकों के एटीएम से महीने में मुफ्त में सिर्फ 2 बार ही पैसा निकाल पाएंगे।
पहले यह सुविधा महीने में 5 बार थी।बैंको की इस नई नीति से शहरी लोगों को मुश्किल होगी जबकि ग्रामीण उपभोक्ता अभी भी किसी भी एटीएम से 5 बार निःशुल्क पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि बैंक निःशुल्क एटीएम सुविधा बंद करने के लिए रिजर्व बैंक पर दबाव बना रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के मुताबिक अगर अब आप दूसरे बैंकों के
एटीएम से महीने में 2 बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं तो आपको हर बार पैसे
निकालने पर 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। गौरतलब है कि 2009 में
दूसरे बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल को पूरी तरह से फ्री कर दिया गया था।
बाद में बैंकों के कहने पर आरबीआई ने महीने में 5 बार ही फ्री पैसे निकालने
की सीमा तय कर दी थी।