श्रीनगर में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे जवानों पर हमला
श्रीनगर। बाढ़ प्रभावित
श्रीनगर में बचाव कार्य में जुटे जवानों पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला किया
है। इस हमले में एनडीआरएफ का एक जवान जख्मी हो गया है। मंगलवार सुबह बाढ़ प्रभावित
इलाकों में राहत वितरण और बचाव अभियान को अंजाम दे रहे एनडीआरएफ जवानों पर
स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।
ये लोग चाहते थे कि बचाव कर्मी एक विशेष
क्षेत्र पर ही अपना ध्यान केंद्रित करें। जब जवानों ने अन्य प्रभावित
क्षेत्रों में जाने का फैसला किया तो स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में एक जवान को हाथ पर कई चोटें आई हैं। एक सीनियर ऑफिसर ने बताया,
'जवान को उपचार के लिए इंडियन एयर फोर्स के प्लेन से चंडीगढ़ भेज दिया गया
है।' उन्होंने बताया कि सोमवार से इसी तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं,
जिनमें जवानों को परेशान किया गया है। सरकार ने एनडीआरएफ प्रमुख ओ.पी. सिंह को श्रीनगर के लिए रवाना किया है, ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर बनाए रखें। श्रीनगर में अब भी लाखों
लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक 29,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया
गया है, लेकिन एक बड़े हिस्से तक अभी भी मदद नहीं पहुंची है। आर्मी और
एयफोर्स ने बचाव कार्य तेज करते हुए 329 टुकड़ियां और 79 एयरक्राफ्ट और
हेलिकॉप्टर लगा दिए हैं। अभी तक पूरे राज्य से 76,500 लोग रेस्क्यु किए गए
हैं।