एक्सप्रेस ट्रेन में युवक ने महिला को लगाई आग
चेन्नई। केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के एक युवक ने कन्नूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला को बुरी तरह झुलसी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह वारदात सुबह 4.50 बजे की है। पुलिस ने बताया कि महिला कन्नूर से अपने घर लौट रही थी। वह करीब-करीब पूरी
तरह खाली कोच में अकेली थी। इसी दौरान युवक ने उस पर यह हमला किया। पुलिस के मुताबिक युवक ने महिला पर एसिड या फिर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और फिर आग लगा दी। इसके बाद वह वहां से भाग गया। महिला जब चिल्लाते हुए कोच से बाहर निकली, तो प्लैटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई
। प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर मौजूद यात्रियों और पुलिस की मदद से महिला को
तुरंत कोजिकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक महिला
65 पर्सेंट झुलसी हुई है। पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय महिला की पहचान केरल के मलप्पुरम की रहने वाली
एच पथु के रूप में की गई है। उसके तीन बच्चे हैं और वह सेक्स वर्कर है।