सूरत एयरपोर्ट पर प्लेन से टकराई भैंस, बड़ा हादसा टला
सूरत। स्पाइसजेट के प्लेन से दिल्ली जा रहे करीब 170 यात्रियों की जान चमत्कारी
ढंग से बच गई। जब यह प्लेन रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तब
वहां पर घूम रही एक भैंस इससे जा टकराई।
यह घटना गुरुवार शाम सवा 7 बजे की
है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-सूरत-दिल्ली फ्लाइट गुरुवार शाम
साढ़े 6 बजे पहुंची थी। दिल्ली से सूरत जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर उतरे
और दिल्ली जाने वाले यात्री इस पर सवार हो गए। हालांकि, टेक ऑफ के लिए
प्लेन कुछ मीटर ही चला था कि वह रनवे पर घूम रहे किसी आवारा पशु से जा
टकराया। पायलट्स ने तुरंत विमान को रोका और नुकसान का जायजा लेने के लिए
इसे पार्किंग एरिया में ले गए। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और इस बात की
जांच की जा रही है यह घटना कैसे हुई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बेंगलुरु
में टीओआई से कहा, 'हमारा एक एयरक्राफ्ट सूरत एयरपोर्ट पर टेक ऑफ करते वक्त
आवारा पशु से टकरा गया। सभी यात्री और क्रू स्टाफ सेफ है।'