मोदी रख रहे हैं अपने मंत्रियों पर पैनी नजर
नर्इ दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपनी कैबिनेट के 44 मंत्रियों के कामकाज पर पैनी नजर रख रहे हैं। सूत्रों
के मुताबिक इस काम के लिए उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद और राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को जिम्मेदारी सौंपी है।
मीडिया में आई खबर के मुताबिक मोदी ने अपने मंत्रियों को भी कह रखा है कि
वह किसी भी तथ्यात्मक और तकनीकी मार्गदर्शन के लिए सीधे डोभाल से संपर्क
करें। दरअसल, इसके पीछे मंत्रालय के हर कामकाज और फैसले पर नजर रखने का
मकसद है और इस तरह वह मंत्रियों के कामकाज को डोभाल की मदद से सीधे मॉनिटर
कर रहे हैं। महत्वपूर्ण मंत्रालयों में किसी तरह की चूक या घोटाले न हो, इसके लिए
उन्होंने अपने खास और विश्वस्त नौकरशाहों को भी नियुक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण मंत्रालयों में अपने भरोसेमंद नौकरशाहों (इसमें
ज्यादातर गुजरात से) के जरिए ही सीधी पहुंच बनाई है। पिछले दिनों
नौकरशाहों की एक बैठक लेकर मोदी ने उनसे कहा भी था कि वे उनसे सीधे संपर्क
कर सकते हैं अगर उनके वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री उन पर कुछ भी ऐसा करने के
लिए दबाव डालते हैं जो गैरकानूनी हो।