हरियाणा : धार्मिक स्थल को लेकर भडकी सांप्रदायिक हिंसा
पलवल (हरियाणा) । हथीन
में एक जर्जर धार्मिक स्थल को लेकर मंगलवार रात दो समुदायों के बीच हुए
संघर्ष के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से मामले की रिपोर्ट
तलब की है। बता दें कि धार्मिक स्थल पर कथित अवैध निर्माण को लेकर मंगलवार
को उपद्रवियों ने करीब पांच दर्जन दुकानों, मकानों और वाहनों में आग लगा
दी थी।
करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंचे डीसी केएम पांडुरंग की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा।फरीदाबाद से करीब 60 किमी दूर स्थित हथीन में तनाव और आगजनी की सूचना पर रात को ही आईजी ममता सिंह, डीसी केएम पांडुरंग, एसएसपी पतराम सिंह, एसएसपी (मेवात) सुरेन्द्र सिंह बोहरिया भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे। बुधवार रात रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां भी हथीन पहुंचीं। शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंचे डीसी केएम पांडुरंग की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा।फरीदाबाद से करीब 60 किमी दूर स्थित हथीन में तनाव और आगजनी की सूचना पर रात को ही आईजी ममता सिंह, डीसी केएम पांडुरंग, एसएसपी पतराम सिंह, एसएसपी (मेवात) सुरेन्द्र सिंह बोहरिया भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे। बुधवार रात रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां भी हथीन पहुंचीं। शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।