भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को मिलेगी राहत
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए परिवारों के लिए अब इंसाफ की
घड़ी आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक भोपाल गैस त्रासदी के
प्रभावितों को दिए जा रहे मुआवजे की राशि को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार
राजी हो गई है।
अधिकारी को लिए काम करने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने
सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।भोपाल गैस त्रासदी की बरसी दो दिसंबर को है। बताया जा रहा है कि दो दिसबंर
से पहले ही इस सुविधा को लागू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने वायदा किया
है कि बोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों के मौजूदा पीड़ित परिवारों को
मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए पीड़ित परिवारों की संख्या को
फिर से तय किया जाएगा।