PM मोदी ने किया कपिल देव को फोन
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर कपिल देव और सुनील गावसकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टूर से पहले बुलावा भेजा था। यह निमंत्रण प्रतिष्ठित
ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय डेलिगेशन में शामिल होने का था। मोदी 14 नवंबर
को ऑस्ट्रेलियाई टूर के लिए रवाना हुये थे।
म्यांमार जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कपिल देव और गावसकर को फोन पर इस
टूर के बारे में सूचित किया। अचानक से आए प्रधानमंत्री के फोन पर कपिल देव
चौंक गए थे। मोदी ने उनसे फोन पर कहा, "तैयार हो जाइए। आपको हमारे साथ
ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाना है।" उन्होंने झट से टूर के लिए हां कर दी। नरेंद्र मोदी के इस कदम को क्रिकेट डिप्लोमेसी के तहत देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किए जाने पर उत्साहित कपिल देव ने कहा, "यह
एक बड़ा सम्मान है। इससे पहले मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
के साथ पाकिस्तान ट्रिप पर गया था। वह दौरा दिल्ली-लाहौर बस सेवा के
उद्घाटन पर आयोजित हुआ था। मैं जानता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा
होना क्या अहमियत रखता है।"