घोर कलयुग : विधवा मां से बेटे ने किया रेप
मुम्बई। एक
बेरोजगार युवक द्वारा अपनी मां के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया
है। आरोप है कि शुक्रवार को मुंबई के नालासोपारा इलाके में अपने घर पर
युवक ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
रेप के बाद उसने खुद को
चाकू से काटकर जख्मी कर लिया। नालासोपारा पुलिस ने बताया कि 21 साल के इस
युवक को नशे की लत थी। वह अक्सर अपनी विधवा मां को प्रताड़ित करता था। युवक
अपनी मां के साथ किराए के फ्लैट में रहता है। पुलिस से शिकायत में कहा गया
है कि युवक गुरुवार को घर से गायब था और वह शुक्रवार 6 बजे शाम को लौटा
था। पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक युवक ने अपनी मां से उसी
दौरान जबर्दस्ती की। मां ने हैवानियत पर उतर आए बेटे से आबरू बचाने की
कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद वह फ्लैट को बाहर से लॉक कर फरार हो
गया। पड़ोसियों को शक हुआ तो
उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन युवक ने तब तक
खुद को चाकू से काटकर जख्मी कर लिया था। युवक पर रेप और अननैचरल सेक्स का
मामला दर्ज किया गया है।