जम्मू-कश्मीर : चुनाव से पहले घाटी को सुलगाने की साजिश, पाक भेज रहा हथियार
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनावों से पहले आतंकवाद की आंच बढ़ाने की
कोशिशें तेज हो गयी हैं। घाटी को सुलगाने के लिए हाल के दिनों में सीमापार
पाकिस्तान से राज्य में गोला–बारूद की आमद बढ़ गई है।
इतना ही नहीं बीते
दिनों सूबे के विभिन्न हिस्सों में आतंकी घटनाओं के साथ ही हथियारों व
गोला–बारूद के जखीरों की बरामदगी का ग्राफ तेजी से ब़ढ़ा है। घाटी में बीते पांच महीने में आतंकी
ठिकानों से गोला–बारूद बरामदगी की करीब एक दर्जन घटनाएं दर्ज की जा चुकी
हैं। साथ ही आइईडी धमाकों का आंक़ड़ा भी आधा दर्जन के पार पहुंच चुका है। अगस्त से अब तक आतंकी वारदातों में सुरक्षा बलों के 15 जवान शहीद हो चुके
हैं। वहीं आतंकी घटनाओं में इस साल अब तक मारे गए 20 नागरिकों में से 10 की
मौत अगस्त से नवंबर के बीच हुई है। जबकि इस दौरान 34 से अधिक आतंकियों की
मौत हुई है। ऐसे में संकेत हैं कि सीमा पार से गोलीबारी की आ़ड़ में धकेले
गए आतंकी और गोला–बारूद की खेप घाटी में आतंकवाद की आग को अधिक भ़ड़का सकती
है।