नवाज शरीफ ने ठुकराई भारतीय बुलेट प्रूफ कार
काठमांडू।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले हफ्ते होने जा रहे
सार्क सम्मेलन में भारत द्वारा मुहैया कराई जा रही बुलेट प्रूफ कार के
इस्तेमाल से इनकार कर दिया है। नेपाल के काठमांडू में 26 व 27 नवंबर
को सार्क सम्मेलन आयोजित होना है।
शरीफ ने कहा है कि सम्मेलन के दौरान वह
अपनी ही कार का उपयोग करेंगे।नेपाल के विदेश मंत्री खगनाथ अधिकारी
ने बताया, ‘हमें जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी पीएम शरीफ सम्मेलन के लिए
अपनी बुलेट प्रूफ कार साथ में लाएंगे। मेजबान देश होने के नाते हमने
सभी के लिए वाहन, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की है। लेकिन अगर कोई अपने
वाहन को प्राथमिकता देता है, तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।’ माना जा रहा
है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरीफ दोनों ही अपनी-अपनी कार का ही
उपयोग करेंगे।
नवाज शरीफ ने ठुकराई भारतीय बुलेट प्रूफ कार
Reviewed by ADMIN
on
1:34 pm
Rating: 5