उत्तरप्रदेश – खाप का तुगलकी फरमान फेसबुक से दूर रहें लड़कियां
मुज़फ्फरनगर-मेरठ (उत्तर प्रदेश) :
मंगलवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के शोरम गांव में ३६
बिरादियों के खाप मुखियाओं ने पंचायत की। पंचायत में खाप मुखियाओं ने
युवतियों के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटरनेट, मोबाइल के इस्तेमाल और जींस
पहनने पर रोक लगाने का फरमान सुना दिया।
इसके अलावा पंचायत में सगोत्र
विवाह का भी विरोध किया गया है। बताते चलें कि यह सर्वखाप पंचायत चौधरी
कबूल सिंह के ११५वें जन्मदिवस पर बुलाई गई थी। पंचायत में शामिल भारतीय किसान यूनियन
(भाकपा) के नेता चंदर पाल फौजी ने कहा कि लव के मामले में पहले अपनी लड़की
को समझाओ, यदि नहीं माने तो गंगा जी दिखाओ। वहीं, भाकपा जिलाध्यक्ष राजू
अहलावत ने कहा कि खाप चौधरी सख्त निर्णय लें, न सुप्रीम कोर्ट से डरें और
ना ही मीडिया से डरें। सगोत्र विवाह पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने ऐसे लोग
पागलों की श्रेणी में आते हैं और कहा कि सगोत्र विवाह करने वालों को मारना
ही पड़ेगा। उन्होंने कहा १८ साल के बाद लड़के या लड़की को मोबाइल दिया जाना
चाहिए। इससे पहले वो फेसबुक देखते हैं, व्हाट्सएप देखते हैं, गंदी फिल्में
देखते है। इसका गलत इस्तेमाल होता है। इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। बालियान खाप मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने
कहा कि वह सगोत्र विवाह का पहले से ही विरोध कर रहे हैं, जो उनके बड़ों की
परंपरा है। इसे वह नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा आगे भी खाप इसका पूरा विरोध
करेगी। इसे वह कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा इंटर तक की लड़कियों
को मोबाइल कोई जरुरत नहीं है। पहनावे में जींस पर रोक है। उन्होंने कहा कि
फेसबुक पर दोस्ती प्यार होकर टूटती है वो अच्छा नहीं है।