अमेरिका और यूरोपियन यूनियन नरम, WTO पर बढ़ेगी बात
नई दिल्ली। पिछले तीन महीने से ग्लोबल
ट्रेड डील में जारी गतिरोध के बाद अब अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने भारत
की उस मांग के मानने के संकेत दिए हैं, जिसमें विकासशील देशों के लिए कृषि
उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को तय करने में लचीलापन लाए जाने की
मांग की कई गई है।
इसके बदले में भारत विश्व व्यापार संगठन में विवादास्पद
खाद्य सुरक्षा पर समझौते पर पहुंचने के बाद सीमा शुल्क नियमों को आसान
बनाने के लिए की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय संधि पर, जो कि रुकी हुई है,
हस्ताक्षर करेगा। नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, 'भारत,
अमेरिका और ईयू एक समझौते करने के करीब हैं और इस समझौते के आधार पर वे
डब्लयूटीओ में एक अंतिम समाधान पर काम करेंगे।' कॉमर्स डिपार्टमेंट के
अधिकारी जिनीवा में इस पर विचार कर रहे हैं। इस बात के संकेत हैं कि विकसित
देश फूड सब्सिडि कैप में किसी भी उल्लंघन को तब तक चुनौती नहीं देंगे जब
तक कि कैलकुलेशन फॉर्म्युला को फिर से निर्धारित नहीं किया जाता।