दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने की कई घोषणाएं
नई दिल्ली। आखिरकार देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार का
ध्यान लाने के लिए एक और महिला को अपनी इज्जत तार-तार करवानी पड़ी। दिल्ली
में उबर कैब के ड्राइवर की शर्मनाक हरकत के बाद गृह मंत्रालय ने एक के
बाद एक ट्वीट करके महिलाओं के प्रति अपनी जागरुकता दिखाने की कोशिश की है।
गृह
मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए कई घोषणाएं की हैं ताकि राजधानी में
महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्ति किया जा सके। लेकिन सवाल ये है कि निर्भया
मामले के बाद सरकार की नींद को खोलने के लिए एक और महिला को अपनी इज्जत को
दांव पर क्यूं लगाना पड़ा? उबर कैब की घटना के बाद हर ओर से घिरी सरकार को
कई फैसले लेने को मजबूर होना पड़ा।